Sunday, October 25, 2009

कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती १
कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती ११
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है १
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है १
मनका विश्वास रगों में साहस भरता है १
चढ़ कर गिरना गिरकर चढ़ना न अखरता है १
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती १
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ११



डुबकियां सिन्धुमें गोताखोर लगता है १
जा जा कर खाली हाथ लौट कर आता है १
मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में १
बढ़ता दूना विश्वाश इसी हैरानी में १
मुट्ठी खाली उसकी हरबार नहीं होती १
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं ११


असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो १
क्या कमी रही गयी देखो और सुधार करो १
जबतक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम १
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम १
कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती १
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ११


-हरिवंश राय बच्चन

No comments: